प्रेमी से शादी की चाह में मां ने की थी बेटी की हत्या, चार्जशीट दायर, अब चलेगा स्पीडी ट्रायल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्री नगर मोहल्ले में एक खौ़फनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया, जहां तीन साल की मासूम बच्ची मिष्टी कुमारी की गला काटकर हत्या करने वाली मां काजल कुमारी के खिलाफ अब चार्जशीट दायर की गई है.

By Anshuman Parashar | December 10, 2024 9:47 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्री नगर मोहल्ले में एक खौ़फनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया, जहां तीन साल की मासूम बच्ची मिष्टी कुमारी की गला काटकर हत्या करने वाली मां काजल कुमारी के खिलाफ अब चार्जशीट दायर की गई है.

पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाए हैं, जिसके आधार पर केस के जांच अधिकारी (IO) ने सेंट्रल जेल में बंद काजल कुमारी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. अब पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई करते हुए काजल कुमारी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की है, ताकि उसे जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके.

एक ट्रॉली बैग में तीन साल की बच्ची का शव मिला

इस दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा तब हुआ, जब 24 अगस्त को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्री नगर मोहल्ले में एक ट्रॉली बैग में तीन साल की बच्ची का शव मिला. मृतक बच्ची मिष्टी कुमारी की पहचान गया जिले के चाकंद बाजार निवासी मनोज लाल की बेटी के रूप में की गई. घटना के बाद जब पुलिस ने काजल कुमारी को तलाश करना शुरू किया, तो वह गायब पाई गई. इसके बाद मनोज लाल के बयान पर मिठनपुरा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें काजल कुमारी को मुख्य आरोपी बनाया गया.

मां ने अपने बेटी हत्या सिर्फ इस कारण से की

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर काजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पूछताछ के दौरान काजल ने खुद को दोषी मानते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या केवल इस कारण की, क्योंकि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. काजल ने बताया कि उसने ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था. बाद में उसने मिष्टी के शव को लाल रंग के ट्रॉली बैग में पैक कर घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया.

ये भी पढ़े: तिरहुत उपचुनाव में बंशीधर ब्रजवासी ने मचाई धूम, रोमांचक मुकाबले के बाद मिली शानदार जीत

हालांकि, पुलिस इस मामले में काजल के कथित प्रेमी की भूमिका की भी जांच कर रही है, लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल सके हैं. पुलिस की जांच जारी है और आरोपित काजल कुमारी को जल्द न्याय दिलाने के लिए मुकदमा तेज़ी से चलाने की योजना बनाई जा रही है.

Exit mobile version