Muzaffarpur New SSP: नए साल के पहले दिन जिले के नए एसएसपी सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद एसएसपी ने कहा कि जो भी अपराधी जिले में अपराध से धन-संपत्ति अर्जित किए हैं, पुलिस वैसी संपत्तियों पर बुलडोजर चला कर कुर्की करेगी. नए साल में अपराध पर लगाम लगेगी. जिले में कई तरह के आपराधिक गैंग सक्रिय हैं. उनकी रिपोर्ट तैयार कर छापेमारी की जाएगी. इसके अलावा फरार अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की होगी.

वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनेगी टीम

पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने जिले के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले में लॉ एंड ऑर्डर कायम रखना और क्राइम कंट्रोल करना होगा. क्राइम कंट्रोल के लिए सभी थानेदारों को भी टास्क दी जाएगी. क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी टीम एक साथ बैठेगी और इसपर चर्चा करेगी. इसके अलावा जिले के सभी मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की जाएगी. और उनके खिलाफ छापेमारी होगी. 

ALSO READ: Teacher News: ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए इस दिन तक करना पड़ सकता है इंतजार, कल ACS सिद्धार्थ की अहम बैठक

मधुबनी के एसपी पद पर थे कार्यरत 

इससे पहले जिले के नए एसएसपी सुशील कुमार मधुबनी के एसपी के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में उन्हें मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार को प्रमोशन देकर मुंगेर का डीआईजी बना दिया गया है. आज पदभार ग्रहण के दौरान ग्रामीण एसपी विद्यासागर मौजूद रहें. उन्होंने बुके देकर एसएसपी का स्वागत किया. इसके अलावा जिले में तैनात सभी डीएसपी भी उपस्थित रहे.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें