रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Muzaffarpur Fire Incident: जिले के गायघाट प्रखंड की शिवदहा पंचायत के बठवाड़ा गांव में देर रात अचानक आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. आग लगने के बाद घरों के लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले और अपने मवेशियों को भी सुरक्षित निकालने में सफल रहे. आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई और एक के बाद एक कई घर इसकी चपेट में आ गए.
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आग की सूचना मिलते ही बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद गायघाट सीओ शिवांगी पाठक को सूचित किया. इसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जब तक अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे, तब तक लगभग सभी घर जलकर राख हो चुके थे. अगलगी से प्रभावित परिवारों में राजेश राय, मुकेश राय, राकेश यादव, राम सुंदर यादव सहित करीब दर्जन परिवार शामिल हैं.
विधायक ने की मुआवजे की मांग
प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह और गायघाट विधायक निरंजन राय ने सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजे के साथ-साथ अन्य मदद भी देने की मांग की है. सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि वे खुद राजस्व कर्मचारी के साथ घटना की जांच कर रही हैं. जाँच रिपोर्ट सामने आने के बाद सभी पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजे की राशि दी जाएगी.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सड़क हादसे की दूसरी खबर हाजीपुर से
वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक हादसा हो गया है. ईंट से भरी ट्रैक्टर और एक भारी वाहन में जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक ईंट लेकर पटना से लौट रहा था. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी उमेश कुमार के रूप में की गई है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में आज से नया रोस्टर लागू, MCH में 24 घंटे मिलेंगे डॉक्टर