स्मैक व शराब कारोबार का विरोध करने पर मां- बेटे की गोली मारकर हत्या

सदर थाना क्षेत्र के पताही हरी गांव में हुए मां जानकी देवी व उसके पुत्र रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:13 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के पताही हरी गांव में हुए मां जानकी देवी व उसके पुत्र रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतका जानकी देवी की गोतनी कृष्णा देवी की लिखित शिकायत पर सदर थानेदार अस्मित कुमार ने एफआइआर की कार्रवाई की है. इसमें पड़ोसी अमन कुमार, विनोद साह, उसकी पत्नी हेमलता कुमारी और दशरथ साह को नामजद आरोपी बनाया है. कृष्णा देवी का आरोप है कि विनोद साह व हेमलता कुमारी शराब, गांजा व स्मैक का अवैध धंधा करता था. असामाजिक तत्व के लोग उसके घर पर आकर नशे का सेवन करते थे. इसका वे लोग विरोध करते थे. इसी के प्रतिशोध में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

सदर थाना का है मामला

सदर थाने की पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पकड़ाने के डर से सभी आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैं. सर्विलांस टीम उनके मोबाइल का टावर लोकेशन खंगाल रही है. साथ ही उसके करीबी रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गयी है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एफआईआर दर्ज

थाने में दर्ज प्राथमिकी में कृष्णा देवी ने बताया है कि चार दिसंबर की संध्या छह बजे वह अपने दरवाजे पर बैठी थी. उसकी बड़ी गोतनी जानकी देवी, रोहित कुमार भी दरवाजे पर ही थी. उसी समय आरोपी अमन कुमार, विनोद साह, हेमलता कुमारी और दशरथ साह आ धमका. हेमलता कुमारी बोली कि दोनों को गोली मार दो. इतने में विनोद साह पिस्टल निकाल कर अमन कुमार को दिया.

मौके पर ही मौत

अमन पिस्टल लेकर रोहित पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगा. रोहित को गला व पीठ में गोली मार दिया. इतने में दशरथ साह बोला कि क्या देखते हो जानकी देवी को भी गोली मार दो. उसकी गोतनी के पेट और कंधे में गोली मार दिया. वह चिल्लाते हुए बचाने आयी तो आरोपियों ने उसके ऊपर भी गोलीबारी कर दी. इसमें वह बाल- बाल बच गयी. लेकिन, गोली लगने से उसकी गोतनी जानकी देवी व रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version