आठ से भरा जाएगा एलएलबी व प्री लॉ का परीक्षा फॉर्म
आठ से भरा जाएगा एलएलबी व प्री लॉ का परीक्षा फॉर्म
-22 से 24 तक पांच सौ और 25 से 29 जुलाई तक दो हजार रुपये लगेगा विलंब शुल्क मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने एलएलबी व प्री लाॅ की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. 8 से 19 जुलाई तक छात्र बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फाॅर्म भर सकेंगे. इसके बाद 22 से 24 जुलाई तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जाएगा. परीक्षा अगस्त में प्रस्तावित है. परीक्षा नियंत्रक प्राे.टीके डे ने बताया कि सभी संबंधित काॅलेजाें काे इसकी सूचना भेज दी गई है. विवि से संबद्ध एसकेजे लाॅ काॅलेज, आरपीएम लाॅ काॅलेज, एमएस लाॅ काॅलेज माेतिहारी व इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्राेफेशनल काॅलेज हाजीपुर में लाॅ काेर्स का संचालन होता है. तीन वर्षीय एलएलबी काेर्स के पहले, दूसरे व तीसरे और 5 वर्षीय प्री लाॅ काेर्स के पहले, दूसरे, तीसरे, चाैथे व पांचवें वर्ष की परीक्षा के लिए यह फाॅर्म भरा जाएगा. 22 से 24 जुलाई तक 500 रुपए और 25 से 29 जुलाई तक 2 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा. कॉलेजों को कहा गया है कि फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क व छात्रों की सूची ससमय विवि को उपलब्ध करा देंगे. इसके बाद परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा. साथ ही एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है