लखनदेई नदी का पानी चंवर में फैला, धान की फसल को नुकसान

औराई प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई नदी में जलस्तर बढ़ने से प्रखंड की मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बसुआ गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे दर्जनों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:33 PM

कटरा में बागमती में लखनदेई नदी को जोड़कर स्लुइस गेट बनाया गया है बागमती नदी का जलस्तर घटा है, जबकि लखनदेई नदी का बढ़ गया है प्रतिनिधि, औराईप्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई नदी में जलस्तर बढ़ने से प्रखंड की मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बसुआ गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे दर्जनों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है. किसानों ने कहा कि कटरा के मोहनपुर में बागमती नदी में लखनदेई नदी को जोड़कर स्लुइस गेट बनाया गया था, जिसे बंद रखने पर लखनदेई नदी का पानी निचले इलाके में फैलने लगा है. बागमती परियोजना के कनीय अभियंता शुभम कुमार ने बताया कि बसघटा के नजदीक लखनदेई नदी में स्लुइस गेट लगा हुआ है, जिसे बाढ़ को लेकर नहीं खोला जायेगा़ बताया कि स्लुइस गेट खोलने का समय अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होता है़ बागमती नदी का पानी कभी भी बढ़ सकता है, जिस कारण स्लुइस गेट खोलना खतरे से खाली नहीं है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि बागमती नदी का जलस्तर घटा हुआ है, जबकि लखनदेई नदी का बढ़ा हुआ है़ अगर स्लुइस गेट खोल दिया जाता तो धान की फसल की क्षति नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version