चलती बाइक से सड़क पर गिरी दादी को ट्रक ने रौंदा, बाल-बाल बचा पोता
चलती बाइक से सड़क पर गिरी दादी को ट्रक ने रौंदा, बाल-बाल बचा पोता
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/1_garibnath-mandir-muzaffarpur-742x1024.jpg)
: सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक की घटना : मेडिकल में भर्ती रिश्तेदार को देखकर लौट रही थी घर संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक के समीप चलती बाइक से सड़क पर गिरी महिला को ट्रक ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के अतरदह सद्भावना नगर की रहने वाली शांति देवी (60) के रूप में हुई है. दुर्घटना में बाइक चला रहा मृतका का पोता निखिल राज बाल- बाल बच गया. जब तक स्थानीय दुकानदार जुटते चालक ट्रक लेकर तेजी से रामदयालु की ओर भाग निकला. हादसा की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कर उसको पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, दादी की मौत के बाद पोता निखिल राज बदहवास हो गया. उसका भी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सदर थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका शांति देवी के पुत्र संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि एसकेएमसीएच में उसका एक रिश्तेदार भर्ती है. उसकी मां भतीजा के साथ बाइक से शनिवार की दोपहर उसको देखने गयी थी. वापस लौटने के दौरान गाेबरसही चौक के समीप उसकी मां शांति देवी का बैलेंस बिगड़ गया और वह बाइक से नीचे सड़क पर गिर गयी. इस बीच पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने उसकी मां को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही मां की मौत हो गयी. भतीजा निखिल राज बाल- बाल बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है