बेल्ट ग्रेडिंग स्पर्धा में मिला प्रमोशन
बेल्ट ग्रेडिंग स्पर्धा में मिला प्रमोशन
सीको काई कराटे :
मुजफ्फरपुर.
सीको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्वावधान में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग स्पर्धा हुई. मुजफ्फरपुर भवानी नगर स्थित एलेन वर्ल्ड प्रेप स्कूल के प्रांगण में इसे आयोजित किया गया. 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें शौर्य सागर का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा तथा उन्होंने ब्राउन जूनियर बेल्ट हासिल किया. बाकी खिलाड़ियों को भी बेल्ट दिया गया. सिहान वीरेन्द्र सिंह ने नयी तकनीक जैसे किक, पंच व नये नियमों से खिलाड़ियों को अवगत कराया. खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हौसला जाहिर करते हुए उन्हें सम्मनित भी किया गया. ऑफिशियल की भूमिका में मनीष, तबरेज आलम, स्वर्ण कर्णिका, जानवी, अनन्या रहे. जिले से बालिका कोच कोमल, बालक कोच राज कुमार व प्रेम कुमार ने खिलाड़ियों को बधायी दी. मौके पर स्कूल के सह संस्थापक नरेंद्र चौधरी, प्रिंसिपल संजीव, स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के ज्वाइंट सेक्रेटरी व कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, शिक्षक अनूप, रंजिता, रवि, अमोद, दिनेश, शुभम, सुशांत, प्रियांशु, सीमा, स्नेहा, बबीता, रीना सुप्रिया, अश्विनी मौजूद रहे. व्हाइट बेल्ट टू येलो बेल्टपलक, कौशिक आनंद, शशांक शेखर, सत्यमयेलो बेल्ट टू ऑरेंज बेल्ट : आदित्य, यश राज, आरोहीऑरेंज बेल्ट टू ग्रीन बेल्ट : ज्ञान प्रकाश, दिव्यांशु, तेजस कौशिक,ग्रीन बेल्ट टू ब्लू बेल्ट : विवान मिश्राब्लू बेल्ट टू पर्पल बेल्ट : ऋषि प्रसाद, तूलिका प्रसाद, फैजान वसीमग्रीन बेल्ट टू ब्राउन जूनियर बेल्ट : शौर्य सागरपर्पल बेल्ट टू ब्राउन जूनियर बेल्ट : सोनाक्षी, प्रत्यूष, शिवांश राजब्राउन जूनियर बेल्ट टू ब्राउन मीडियम बेल्ट : पीयूष राजब्राउन जूनियर बेल्ट टू ब्राउन सीनियर बेल्ट : रूपाली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है