बाबा गरीबनाथ के दर्शन को पहुंचे गोल्ड मैन ऑफ बिहार
बाबा गरीबनाथ के दर्शन को पहुंचे गोल्ड मैन ऑफ बिहार
मुजफ्फरपुर. गोल्ड मैन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध प्रेम सिंह गुरुवार को बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे. मूल रूप से भोजपुर जिले के वासुदेवपुर गांव निवासी 46 वर्षीय प्रेम सिंह अपने शरीर पर कुल 5 किलो 400 ग्राम सोने का आभूषण पहनते हैं. वे बताते हैं कि आभूषण पहनना उनका जुनून है. उनका यह भी दावा है कि सोना पहनना मानव शरीर के लिए हमेशा अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. यहां सबसे पहले वे नगर थाने में पहुंचे. यहां थानाध्यक्ष शरद कुमार से मुलाकात की. इसके बाद उनके साथ पुलिस कर्मियों को मंदिर तक भेजा गया. वहां मुख्य पुजारी पं.विनय पाठक से मुलाकात करने के बाद उन्होंने बाबा गरीबनाथ की पूजा की. उन्होंने कहा कि वे आभूषण पहनकर बिहार में भयमुक्त होकर भ्रमण कर रहे हैं. यह सुशासन की सरकार के कारण ही संभव हो रहा है. वे अपनी गोल्डेन कोटेड बुलेट बाइक, शाही मूंछों और आभूषण के कारण चर्चे में हैं. वे कहते हैं कि सबसे अधिक आभूषण पहनने में बिहार में पहले और देश में दूसरे स्थान पर हैं. जल्द ही वे देश में प्रथम स्थान पर आने को लेकर प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है