घर से जलावन लाने निकली चार किशोरी गायब

घर से जलावन लाने निकली चार किशोरी गायब

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:58 PM
an image

सकरा थाना के सकरा वाजिद गांव के महादलित टोला की है सभी मुखिया के साथ परिजनों ने थाना जाकर बरामदगी की गुहार लगायी प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव स्थित महादलित टोला से रविवार को जलावन लाने के लिए निकली चार किशोरी गायब हो गयी. इसको लेकर परिजन रविवार की रात सकरा थाना पहुंच कर थानाप्रभारी से गायब किशोरियों को बरामद करने की गुहार लगायी. सभी किशोरी 12 से 15 साल की है. परिजनों ने बताया कि महादलित टोला के महिला-पुरुष मनरेगा में मजदूरी करने गये थे. इधर, चारों किशोरी एक साथ गांव से बाहर जलावन लाने के लिए घर से निकली थी. जब मजदूरी कर परिजन घर लौटे तो किशोरी की खोज की. लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चला, तब अनहोनी की आशंका होने लगी. लोगों ने मामले की सूचना मुखिया अजय कुमार को दी़ इसके बाद मुखिया एवं ग्रामीण के साथ परिजन थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष से किशोरियों की बरामदगी की गुहार लगायी़ मुखिया अजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने शाम में किशोरियों को ढोली रेलवे स्टेशन पर देखा है. आरपीएफ भी किशोरियों को रेलवे स्टेशन पर देखे जाने की बात बतायी है. उन्होंने किशोरी को ट्रेन पकड़कर मुजफ्फरपुर या समस्तीपुर की ओर जाने की आशंका जतायी है. बताया कि कुछ लोगों को मुजफ्फरपुर एवं कुछ लोगों को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है. इधर, सकरा पुलिस भी किशोरियों की बरामदगी में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version