पंचायत सरकार भवन: पांच-पांच सहायक और कनीय अभियंता की लगी ड्यूटी

पंचायत सरकार भवन: पांच-पांच सहायक और कनीय अभियंता की लगी ड्यूटी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 1:02 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

अर्द्धनिर्मित पंचायत भवन को पूरा करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पांच-पांच सहायक और कनीय अभियंताओं की तैनाती कर दी गई है. सोमवार से लेकर रविवार तक निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी गई है. भवन निर्माण पूरा होने के बाद रंग रोगन से लेकर सजाने की भी जवाबदेही दी गई है.स्थानीय मुखिया से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है. कार्यपालक अभियंता ने समय से कार्य पूरा नहीं होने पर सहायक और कनीय अभियंताओं की जवाबदेही होने की बात कही है. बता दें कि जिले में कछुए की चाल में पंचायत भवनों का निर्माण चल रहा है. अधिकांश जगहों पर विवाद उत्पन्न है, लेकिन जब मुख्यमंत्री के आने की जानकारी मिली तो जिले में सभी भवनों को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया गया है. मुशहरी के नरौली में अर्द्धिर्निमत पंचायत भवन को पूरा कराने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पांच-पांच सहायक और कनीय अभियंताओं की तैनाती कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version