रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
-मथुरा में हुई तीन बच्चियों की मौत का मामला
-परिजन एसएसपी से जल्द दिलाने की मांग करेंगेमुजफ्फरपुर.
मथुरा में रेलवे ट्रैक पर हुई शहर के तीन बच्चियों की मौत के मामले में डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार परिजनों को अबतक है. माही, माया व गौरी की मौत के केस में पांच माह से उनके परिजन जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, केस के आइओ दारोगा मोहन कुमार का कहना है कि अब तक जांच पूरी नहीं हुई है. इससे परिजनों में नाराजगी है. जल्द ही वे लोग एसएसपी से मुलाकात करके डीएनए रिपोर्ट पटना से मंगवाने की गुहार लगायेंगे. परिजन जानना चाहते हैं कि उन्होंने जिन बच्चियों का अंतिम संस्कार किया है, वह उनकी ही संतान थी या दूसरे की डेड बॉडी थी.डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया था
घटनास्थल पर जो कपड़े, बैग आदि सामान मिले थे, उससे परिजनों ने बच्चियों की पहचान की थी. लेकिन, परिजनों का कहना था कि उनकी डीएनए जांच करायी जाये. नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीनों लड़कियों के पिता का एसकेएमसीएच में डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया था. इसके बाद फिर कोर्ट के आदेश पर तीनों का ब्लड सैंपल व मथुरा में मिले तीनों बच्चियों के शव के अवशेष को पांच माह पहले जांच के लिए पटना एफएसएल भेजा था. लेकिन, अब तक जांच रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है.
13 मई को घर से गायब हो गयीं थीं लड़कियां
शहर के योगियामठ की रहने वाली माया व गौरी व अखाड़ाघाट की माही, बीते साल 13 मई को अचानक घर से गायब हो गयी थीं. इसके दस दिन बाद मथुरा में रेलवे ट्रैक पर तीन बच्चियों का शव मिला था. एक बच्ची के पहने शर्ट में मुजफ्फरपुर के एक टेलर का नाम लिखा होने पर नगर थाने की पुलिस से वहां की पुलिस ने संपर्क किया था. बच्ची की मौत के तीन दिन बाद परिजनों को उनके बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद परिजन पुलिस के साथ मथुरा जाकर तीनों शव की पहचान किये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है