जिले की सुप्रिया लता 68वीं राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित

जिले की सुप्रिया लता 68वीं राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:44 AM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में दिनांक 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर की सुप्रिया लता का चयन अंडर 14 बालिका बिहार टीम के लिए किया गया है. यह जानकारी वाॅलीबाल संघ के संयुक्त सचिव करूणेश कुमार ने देते हुए बताया कि 15 से 20 अक्टूबर तक आरा में आयोजित विद्यालय वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन के आधार पर मुजफ्फरपुर टीम से अंडर 14 बालिका वर्ग में सुप्रिया लता का चयन बिहार टीम के लिए किया गया है. इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह बिहार टीम की प्रतिनिधित्व कर चुकी है. सुप्रिया लता जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की वर्ग अष्टम की छात्रा है. यह नाजीरपुर अखाड़ाघाट की रहने वाली है, इसके पिता सुरेश साह एक व्यापारी है और माता गुड्डी कुमारी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है. इस पर उसके स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के कारण ही यह राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है. वहीं इस अवसर पर मुजफ्फरपुर वाॅलीबाल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन, डॉ रवि शंकर, स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह, प्राचार्या नीलम सिंह, रणप्रताप जयसवाल, कल्पना सिंह ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version