तेजी से बढ़ रहे डायबिटीज के केस, युवा भी हो रहे हैं शिकार
तेजी से बढ़ रहे डायबिटीज के केस, युवा भी हो रहे हैं शिकार
-35-40 मरीज डायबिटीज व हीमोग्लोबिन के मरीज मिल रहे-बिगड़ी लाइफस्टाइल की वजह से डायबिटीज व हीमोग्लोबिन के मरीज बढ़े मुजफ्फरपुर. डायबिटीज (मधुमेह) और हीमोग्लोबिन कम होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले के सदर अस्पतालों में हर दिन 90 मरीजों की पैथोलॉजी जांच डॉक्टर कर रहे हैं. इसमें 35-40 मरीज डायबिटीज और हीमोग्लोबिन के मरीज मिल रहे हैं. वर्तमान में जिले के स्वास्थ्य केंद्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कुल 16,591 पंजीकृत मरीजों का डायबिटीज का उपचार चल रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स डॉ सी के दास का कहना है कि यह संख्या और भी अधिक हो सकती है, क्योंकि यह उन मरीजों का डाटा है जो उपचार करने के लिए अस्पताल तक पहुंचे हैं. देखा जाए तो आज बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी के साथ जी रहे हैं, लेकिन वह कभी अपना टेस्ट कराने अस्पतालों में नहीं पहुंच पा रहे. कहा कि इलाज की व्यवस्थाए उपलब्ध है. और हजारों मरीजों को मुफ्त इलाज भी दिया जा रहा है. वहीं डाइबिटीज नियंत्रित रखने के लिए जीवनशैली में परिवर्तन करना बेहद जरूरी है. बदलती लाइफस्टाइल में अपने आहार, स्ट्रेस मैनेजमेंट, डेली एक्सरसाइज जैसे पहलुओं पर ध्यान देना बेहद जरुरी है. वही युवाओं में बढ़ती नशे की लत ने भी डाइबिटीज जैसी गंभीर समस्या को विकराल रूप दिया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो डाइबिटीज की समस्या अब युवाओं में भी देखने को मिल रही है. अपने लाइफस्टाइल में साधारण लेकिन अहम बदलाव कर आप इस बीमारी को दूर रख सकते हैं.