ट्रेन में गीजर की डिमांड पर रेल अधिकारियों को जवाब देना हुआ मुश्किल

ट्रेन के प्रथम श्रेणी में सफर कर रहे एक यात्री ने नहाने के लिये गीजर की डिमांड कर दी, तो रेलमदद की टीम की मुश्किलें बढ़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:14 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेन के प्रथम श्रेणी में सफर कर रहे एक यात्री ने नहाने के लिये गीजर की डिमांड कर दी, तो रेलमदद की टीम की मुश्किलें बढ़ गयी. मामला गाड़ी संख्या-15097 भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस का है. जिसमें बीते दिनों अमन उमंग नाम के यात्री गाड़ी के प्रथम श्रेणी में सफर कर रहे थे. उन्होंने रेल मंत्रालय व रेल मदद को टैग कर शिकायत की. बताया कि मैं प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रहा हूं. ठंड अधिक है, लेकिन नहाने के लिये गीजर की व्यवस्था नहीं है. यात्री ने मुजफ्फरपुर में कोच स्टाफ से गीजर इंस्टॉल करने की बात कही, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. मामले में रेलवे सेवा और लखनऊ डीआरएम की ओर से त्वरित कार्रवाई की बात कही गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version