शादी का कार्ड भेजकर अपराधी कर रहे साइबर क्राइम

जनहित मंच ने शनिवार को अघोरिया बाजार स्थित कार्यालय में डिजिटल अरेस्ट व बचाव पर सेमिनार का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:53 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जनहित मंच ने शनिवार को अघोरिया बाजार स्थित कार्यालय में डिजिटल अरेस्ट व बचाव पर सेमिनार का आयोजन किया. इस मौके पर साइबर लॉ एक्सपर्ट अनिकेत पीयूष ने प्रोजेक्टर के माध्यम से साइबर अपराध के शिकार और डिजिटल अरेस्ट से बचाव के उपाय बताएं. उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक का ट्रांजेक्शन स्मार्टफोन के जीमेल से नहीं करें. इसके लिए अलग से एक छोटा फोन रखे और अगर घटना घटना घटती है तो तुरंत टॉल फ्री नंबर 130 पर शिकायत करें और साइबर थाना में एफआइआर कराएं. डिजिटल अपराधी हमेशा टेक्निक बदलते रहते हैं. अब शादी का डिजिटल कार्ड भेजकर व केंद्र सरकार के द्वारा पैन 2.0 बनना है, इस माध्यम से आमलोगों को शिकार बनाने की तैयारी में हैं. साइबर एक्सपर्ट इं.कुणाल रंजन ने साबर अपराधियों के नए तरीेकों से अवगत कराया और बचाव के उपाय बताएं. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार साइबर अपराधियों से डटकर मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक जिले में साइबर थाना की स्थापना की गयी है. इस तरह के कार्यक्रम से जनता में जागरूकता आयेगी. इस मौके पर इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, जिला न्यायालय के लोक अभियोजक प्रमोद कुमार शाही, एसकेजे लॉ कॉलेज के निदेशक जयंत कुमार, विभेष त्रिवेदी, राजीव कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार, शिवनांद प्रसाद, मिथिलेश कुमार सिंह, सूरज पासवान, सुशील कुमार सिंह, उमेश पंडित, सहित अन्य मौजूद रहे. सेमिनार की अध्यक्षता डॉ श्याम कल्याण ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version