कांग्रेस ने टावर पर फूंका गृहमंत्री का पुतला

जिला कांग्रेस ने गुरुवार को टावर चौक पर गृहमंत्री अमित साह का पुतला फूंका. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि भाजपा का संविधान से नफरत विगत चुनाव में ही सामने आ गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:55 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस ने गुरुवार को टावर चौक पर गृहमंत्री अमित साह का पुतला फूंका. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि भाजपा का संविधान से नफरत विगत चुनाव में ही सामने आ गया था. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह का संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक शब्द पर नाराजगी जतायी. उन्हेांने कहा कि देश के संवैधानिक पद पर बैठकर संविधान निर्माता का अपमान अमर्यादित है. जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि बाबा साहब पर गृहमंत्री का अपमानजनक टिप्पणी को न देश भूला है, न बर्दाश्त करेगा. पुतला दहन मे महताब आलम सिद्दकी, नवल किशोर शर्मा, मनौव्वर आजम, त्रिभुवन पटेल, रेयाज अहमद डेजी, कौशल किशोर चौधरी, विकास कुमार टुल्लू, मोजक्कीर रहमान, जूही प्रीतम, सविता श्रीवास्तव, सुरेश चंद्रवंशी, रविशंकर राय, कुणाल सहाय, शबीहुल हसन लालबाबू गोपाल मिश्रा, शहजाद अहमद, मोहन पासवान, आशा देवी, रंजीत कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version