मुंबई वोट हादसे में शहर के सेल्समैन की मौत, कारोबारी के पुत्र की बची जान
मुंबई वोट हादसे में शहर के सेल्समैन की मौत, कारोबारी के पुत्र की बची जान
: चंदवारा आजाद रोड में किराये की मकान में रहता है मृतक का परिवार : मोतीझील के एक कपड़ा के शो रूम में 14 साल से करता था काम : कपड़ा शो रूम के मालिक के पुत्र की मुंबई में चल रहा इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार की शाम समुद्र में हुए वोट हादसे में शहर के चंदवारा आजाद रोड के रहने वाले मो. रेहान अंसारी (31) की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में मोतीझील के एक कपड़ा शोरूम के मालिक का पुत्र हर्ष उर्फ अभिजीत सिंह (26) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. काफी देर तक वह भी पानी में रह गया है. मुंबई के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मृतक रेहान हर्ष के कपड़े की शोरूम में सेल्समैन का काम करता था. मुंबई पुलिस ने रेहान की मौत की सूचना रात्रि डेढ़ बजे नगर थाने की पुलिस को दी. थानेदार शरत कुमार ने स्थानीय पार्षद के माध्यम से इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी. इसके बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. पिता मो. शफीक कुरैशी, मां अकबरी खातून, बहन अमैया प्रवीण व भाई मो. उमर का रो- रोकर बुरा हाल है. मां बेटे की फोटो को सीने से लगाकर बार- बार बेहोश हो रही थी. मृतक मो. रेहान अंसारी के पिता मो. शफीक कुरैशी ने घटना को लेकर बताया कि उनका पुत्र माेतीझील स्थित कपड़े के शो रूम में पिछले 14 साल से काम करता था. पहले वे लोग महराजी पोखर के पास रहते थे. लेकिन, अब चंदवारा आजाद रोड में रहते हैं. उनका पुत्र रेहान अपने मालिक का विश्वासी होने के कारण माल की खरीदारी करने के लिए समय- समय पर दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में जाया करता था. बीते 11 दिसंबर को उनका बेटा रेहान अपने मालिक के पुत्र हर्ष उर्फ अभिजीत सिंह के साथ माल की खरीदारी को लेकर घर से निकला था. वह पहले दिल्ली गया था. वहां से बीते सोमवार को वह मुंबई पहुंचा. वहां सामान की खरीदारी करने के बाद बुधवार को दोनों गेटवे ऑफ इंडिया में बोट से समुद्र के रास्ते एलीफेंटा गुफा घूमने जा रहे थे. जहां समुद्र में नौसेना की बोट ने टूरिस्ट वोट में ठोकर मार दी. इसमें समुद्र में डूबने से उसके पुत्र की मौत हो गयी. वहीं, मालिक के बेटा की जान सीआइएसएफ के जवानों ने बचा ली है. उसका मुंबई में इलाज चल रहा है. परिजनों ने मुंबई व बिहार सरकार से मुआवजे की मांग की है. चचेरा जीजा फ्लाइट से लेकर आ रहे रेहान का शव रेहान की मौत की सूचना उसके पिता मो. शफीक अंसारी ने मुंबई में रहने वाले अपने बड़े भाई के दामाद को दी. वह मौके पर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम करवाया. मुंबई से देर शाम साढ़े छह बजे शव को फ्लाइट से लेकर पटना के लिए चले. वहां, पहुंचने के बाद एंबुलेंस से चंदवारा आजाद रोड स्थित आवास पर शव पहुंचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है