बिहार में SKMCH मुजफ्फरपुर से 6 महीने की बच्ची चोरी, मां को लापरवाही पड़ी भारी, मासूम को लेकर भागी महिला…
बिहार के मुजफ्फरपुर में SKMCH से एक बच्ची को चुरा लिया गया. एक महिला मासूम बच्ची को लेकर फरार हो गयी. पुलिस खोज कर रही है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/skmch-muzaffarpur-1024x640.jpg)
मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल से मासूम बच्ची को चुराकर एक महिला फरार हो गयी. डीआइयू की टीम गायब मासूम बच्ची की बरामदगी को लेकर अब छापेमारी कर रही है. मनियारी थाना क्षेत्र के बाघीचौक की रहने वाली महिला रेखा देवी के साथ ये घटना घटी है. छह साल के बेटा का इलाज कराने के लिए महिला एसकेएमसीएच आयी थी जहां से उसकी मासूम बच्ची को चुराकर एक महिला भाग गयी. बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
SKMCH से बच्ची चुराकर ले गयी महिला
एसकेएमसीएच से मनियारी की बाघी चौक की लक्ष्मी देवी की छह माह की मासूम बेटी गुंजन कुमारी की चोरी कर ली गयी है. वह मंगलवार को अपने छह साल के बेटे का इलाज कराने के लिए एसकेएमसीएच आयी थीं. लक्ष्मी देवी लाइन में लगकर बेटा का अल्ट्रासाउंड करवा रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी बच्ची को रखने के लिए पास में बैठी एक अनजान महिला को दे दिया. अल्ट्रासाउंड करवा कर लौटीं तो महिला उनकी बेटी को लेकर फरार हो गयी थी. इसके बाद वह चिल्लाने लगीं. एसकेएमसीएच परिसर में अपनी बेटी को खोजने लगीं.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलेगा? मानसून की बारिश को लेकर आयी बड़ी जानकारी…
पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला
जब बच्ची का कोई पता नहीं चला तो उसकी मां मेडिकल थाने में पहुंची. वहां, थानेदार गौतम कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद थाना परिसर में लगे सीसीटीवी की जांच की गयी. उसमें भी कुछ पता नहीं चला. अब पुलिस एसकेएमसीएच परिसर में लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. ओपी प्रभारी गौतम कुमार का कहना है कि पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
जिस महिला को दिया बच्चा उसने किसी और को दे दिया
लक्ष्मी देवी ने जिस महिला को अपनी बच्ची दी थी वह उसे नहीं जानती थीं, लेकिन महिला ने उनके मोबाइल से अपने रिश्तेदार को फोन किया था. पुलिस उस नंबर के आधार पर महिला तक पहुंची. वह एमएसकेबी के समीप की रहने वाली है. वह मंगलवार को में इलाज कराने गयी थी. पुलिस को उसने बताया कि छह माह की बच्ची को एक महिला ने उसकी गोद में रख दिया. बोला कि दो मिनट में हम बेटे का अल्ट्रासाउंड करवा कर वापस आते हैं, मानवता के नाते उसने बच्ची को रख लिया, लेकिन वह 45 मिनट तक नहीं लौटी.तब उसने दूसरी महिला को बच्ची सौंप दिया और कहा कि इसकी मां दो मिनट में अल्ट्रासाउंड से आ रही है. उसको कॉलेज में एडमिशन कराने में देरी हो रही है. मां आएगी तो बच्ची को उसको दे दीजिए्गा. फिर, वह वहां से निकल गयी. बच्चा लेकर कौन भागी है, इसकी जानकारी नहीं है.
पुलिस बच्चा चोर तक पहुंचने के लिए टेक्निकल व मैनुअल इनपुट पर कर रही काम
गुंजन को चुराने वाली महिला तक पहुंचने के लिए पुलिस टेक्निकल व मैनुअल दोनों इनपुट पर काम कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ- साथ पूर्व में एसकेएमसीएच में सक्रिय रही बच्चा चोरी करने वाली महिला गिरोह की भी पुलिस कुंडली खंगाल रही है.