रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
BRABU की ओर से 20 अक्तूबर को होने वाली लॉ की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर बुधवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर अपने आवेदन संख्या व पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. विवि की ओर से बताया गया कि एलएलबी के लिए आरडीएस कॉलेज व प्री ला के लिए आरबीबीएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र आरडीएस कॉलेज में बनाया गया है.
इन कॉलेजों में एलएलबी के लिए मिली मान्यता
सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी. एलएलबी के लिए 1347 व प्री लॉ के लिए 437 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसबार छह नये कॉलेजों को मान्यता मिलने के बाद 11 कॉलेजों में एलएलबी के लिए 1140 व प्री लॉ के लिए 840 सीटों के लिए आवेदन लिये गये. इसके बाद दो और कॉलेजों को भी मान्यता दी गयी है.
ये भी पढ़े: जदयू विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
कुल सीटों की संख्या दो हजार के पार पहुंच जायेगी
इनका नाम भी पोर्टल पर जोड़ा जाना है. ऐसे में एलएलबी व प्री लॉ को मिलाकर कुल सीटों की संख्या दो हजार के पार पहुंच जायेगी. जबकि, आवेदन कम हैं. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. विवि की ओर से बताया गया कि एलएलबी के लिए आरडीएस कॉलेज व प्री ला के लिए आरबीबीएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र आरडीएस कॉलेज में बनाया गया है.