हत्या व आर्म्स एक्ट के सजायाफ्ता सेंट्रल जेल के बंदी की एसकेएमसीएच में मौत

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता बंदी मो. इस्लाम (80) की शुक्रवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:33 PM

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता बंदी मो. इस्लाम (80) की शुक्रवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. वह सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज के रहने वाले थे. मृतक बंदी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (फेफड़े से संबंधित बीमारी) व पाइल्स से ग्रसित था. सेंट्रल जेल में लगातार तबीयत खराब रहने के बाद उसको चिकित्सकों की अनुशंसा पर बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया था. बंदी की मौत की सूचना सेंट्रल जेल प्रशासन ने उसके परिजनों को दे दी है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड का गठन करके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी है. इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. सेंट्रल जेल प्रशासन से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद बंदी मो. इस्लाम 22 मई 2015 को सीतामढ़ी मंडल कारा से स्थानांतरित होकर सेंट्रल जेल में प्रवेश पाया था. इसके बाद वह अलग- अलग बीमारी से ग्रस्त रहने लगे. उनको दो बार सदर अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज भी कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version