BRABU ने वोकेशनल कोर्स परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानें कब तक है डेडलाइन

BRABU ने विभिन्न वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. विद्यार्थियों के लिए अब 11 से 14 दिसंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा.

By Anshuman Parashar | December 11, 2024 9:40 PM
an image

BRABU ने विभिन्न वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. विद्यार्थियों के लिए अब 11 से 14 दिसंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट संबंधित कॉलेज या विभाग में जमा कर सकते हैं.

परीक्षा इसी महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद

इन कोर्सों की परीक्षाएं इसी महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. इसके लिए एडमिट कार्ड भी जल्दी जारी किए जाएंगे. BRABU ने यह निर्णय उन छात्रों के लिए लिया है जो किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे. अब वे विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का अवसर प्राप्त करेंगे.

ये भी पढ़े: भागलपुर में दूल्हा निकला फर्जी दारोगा, शादी से पहले हुआ खुलासा, दहेज में वसूले 12 लाख

फॉर्म भरने की तिथि बढ़ने से छात्रों को मिली राहत

विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 500 रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा. बढ़ी हुई तिथि के दौरान जिन कोर्सों के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं, उनमें बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए, पीजीडीवाइएस, सर्टिफिकेट इन रशियन, पीजीडीसीए, और बी.वोकेशनल कोर्स के विभिन्न सेमेस्टर शामिल हैं. इन कोर्सों के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ने से छात्रों को राहत मिली है, जो किसी कारणवश समय पर फॉर्म नहीं भर पाए थे.

साथ ही, विश्वविद्यालय ने यह भी बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे संबंधित कॉलेज या विभाग में अपना परीक्षा शुल्क जमा करें ताकि परीक्षा में शामिल होने में कोई दिक्कत न हो.

Exit mobile version