Bihar weather डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 6 से 10 अप्रैल तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 09 से 10 अप्रैल के बीच उत्तर बिहार के बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण जिलों के कुछ स्थानाें पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है.

Bihar Weather Report Today: 05-04-2024 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

इस अवधि में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 11 से 14 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 65 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य तापमान के बराबर रहा.