रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Bihar Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में मिथनपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. BMP-06 के पास स्थित एक निजी स्कूल के समीप मिट्टी लोड कर रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर निगम के सफाई कर्मचारी दिनेश मसीह (39) को रौंदते हुए फरार हो गया. दिनेश मसीह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पांच साल का बेटा रिक्की कुमार बाल-बाल बच गया.
इस घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग की
घटना के बाद स्थानीय लोग और मृतक के परिजन सड़कों पर उतर आए और सड़क जाम कर दी. परिजनों ने मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया. मृतक के परिजनों ने मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये और पत्नी को निगम में नौकरी देने की मांग की। सड़क जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
नगर निगम में डेली वेज पर सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे
मृतक दिनेश मसीह नगर निगम में डेली वेज पर सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे और सोमवार को अपने पांच साल के बेटे के साथ साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.