रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Bihar News: मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के श्री राम नगर मोहल्ले में मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत होने की सूचना है. श्री राम नगर मोहल्ले में एसटीपी और सिवरेज का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर की मौत होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मोहल्ले के लोग अक्रोषित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
घायल मजदूरों का चल रहा इलाज
हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की ओर एमआइटी में एसटीपी का निर्माण कराया जा रहा है. बुधवार की सुबह एसटीपी के लिए खोदे गये गड्डों में गिर जाने से दो मजदूर की मौत की बात सामने आ रही है. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मी मजदूरों को निकाल कर एक निजी अस्पताल में भर्ती करायी है. मृतक मजदूरों में से एक अजबुल 20 वर्ष मालदा, बंगाल का रहने वाला है.वहीं दूसरा अक्रमुल 21 वर्ष पिता – सहाबुद्दीन सियालदाह कोलकाता का रहनेवाला बताया जा रहा है.