Bihar News: मुजफ्फरपुर में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या, इस बात को लेकर पड़ोसियों ने उतारा मौत के घाट

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छत से पानी गिरने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था.

By Abhinandan Pandey | December 5, 2024 12:26 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छत से पानी गिरने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली और छत से पानी गिरने को लेकर रोहित और जानकी देवी का पड़ोसी से विवाद हुआ था. बुधवार को रोहित और उसकी मां घर में अकेले थे. वार्ड पार्षद पिता मदन साह अपने बड़े बेटे के पास रांची गए हुए थे.

इस बीच विवाद हुआ और पड़ोसियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें मां जानकी देवी को 3 गोली और बेटे रोहित कुमार को 2 गोली लगी है. घटना सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव के हरि टोला की बताई जा रही है. ये हत्या बुधवार देर रात हुई है.

अस्पताल जाने के क्रम में दोनों ने तोड़ा दम

बता दें कि गोली लगने के बाद आनन-फानन में दोनों को परिजन अस्पताल लेकर भागे. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. इस डबल मर्डर के बाद से आरोपी पड़ोसी फरार बताए जा रहे हैं.

Also Read: शादी समारोह में दुल्हन के भाई को मारी गोली, इस बात का विरोध करना पड़ा महंगा…

एसपी ने क्या कहा?

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि ‘देर रात सूचना मिली कि दो पक्षों में विवाद हुआ है. जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी गई है. गोली लगने की वजह से रोहित कुमार और उसकी मां की मौत हो गई है. घटना का प्रारंभिक कारण सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था. छत से पानी दूसरे पक्ष के घर पर गिरता है. दो-तीन दिन से दोनों पक्ष में लड़ाई भी चल रही थी.

Exit mobile version