Bihar Liquor Ban: नववर्ष के जश्न से पहले मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों की साजिश नाकाम, 115 कार्टन शराब बरामद

Bihar Liquor Ban: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पिछले दो दिनों में बड़ी कार्रवाई की है.

By Anshuman Parashar | December 17, 2024 7:32 PM
an image

Bihar Liquor Ban: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पिछले दो दिनों में बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसे नए साल के जश्न के दौरान खपाने की योजना थी. उत्पाद विभाग ने नववर्ष के मद्देनजर शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी है.

बरुराज में ट्रक से पकड़ी गई 115 कार्टन विदेशी शराब

शनिवार को उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बरुराज थाना क्षेत्र के चनही चौक के पास एक ट्रक से 115 कार्टन विदेशी शराब जब्त की. शराब उत्तर प्रदेश से लाई गई थी और इसे नववर्ष पर बेचने की तैयारी थी. विभाग की कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. इससे पहले, शुक्रवार को देवरिया थाना क्षेत्र में एक ट्रक के अंदर बने तहखाने से 109 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. विभाग ने इसे तस्करों के नेटवर्क पर बड़ी चोट बताया है.

ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ीं, दो प्रमुख नेताओं ने जन सुराज से इस्तीफा दिया

गैस कटिंग के नाम पर शराब तस्करी का पर्दाफाश

चनही चौक की छापेमारी में यह बात सामने आई कि गैस कटिंग के नाम पर अवैध शराब का धंधा किया जा रहा था. उत्पाद विभाग अब इस नेटवर्क से जुड़े तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहा है. मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में अधिकारियों ने कहा है कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

Exit mobile version