मुजफ्फरपुर: आकाश सिंह हत्याकांड में नया खुलासा, रिक्शा पर लाद कर फेंका गया था शव, सीसीटीवी में कैद हुई घटना…
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में शुक्ला रोड में निगम पंप हाउस के समीप हुए आकाश सिंह की हत्या में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस को घटनास्थल का एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें रिक्शा से दो युवक आकाश के शव को फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/bihar_crime_news_today-1024x576.jpg)
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में शुक्ला रोड में निगम पंप हाउस के समीप हुए आकाश सिंह की हत्या में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस को घटनास्थल का एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें रिक्शा से दो युवक आकाश के शव को फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नगर थाने की पुलिस गुरुवार को रिक्शा चालक व फुटेज में दिख रहे दोनों युवकों को चिह्नित करने के लिए पूरे दिन रेड लाइट एरिया, शुक्ला रोड, पुरानी बाजार, तीनकोठिया और पक्कीसराय चौक इलाके में छानबीन की. लेकिन, देर शाम तक उनका सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है.
इस केस में और भी लोग आ सकते हैं सामने- सिटी एसपी
सिटी एसपी ने बुधवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा था कि इस केस में और भी लोग सामने आ सकते हैं. इसी एंगल पर पुलिस टीम की अनुसंधान चल रही है. इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए युवकों के साथ हुए विवाद के बाद अंतिम बार सीसीटीवी में देखे जाने के कुछ मिनट बाद ही आकाश सिंह की हत्या हो जाती है.
उसका शव रिक्शे से फेंका जाता है. इस बिंदु पर पुलिस का कहना था कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की अनुसंधान कर रही है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 21 अप्रैल को हुई थी शादी, पुलिस मामले की जांच में जुटी…
पाँच अपराधियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
जानकारी हो कि बुधवार को शुक्ला रोड निगम के पंप हाउस के समीप हुए आकाश सिंह की हत्या में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. उनकी पहचान अहियापुर थाना के सिपाहपुर के मो. अरशद उर्फ दाते, मो. अरशद, मो. फरमान, जीरोमाइल शेखपुर के मो. अमन और मिठनपुरा थाना के तीन कोठिया वार्ड नंबर चार के मो. फैज के रूप में किया गया.
गांजा पीने के लिए पैसा नहीं दिया तो हत्या की साजिश रची
सिटी एसपी ने बताया कि फरमान ने आकाश सिंह से गांजा पीने के लिए 50 रुपए मांगा था. आकाश ने इनकार करते हुए फरहान और अरशद उर्फ दाते को डाइगर दिखाया था. इसी से नाराज होकर मो. अरशद उर्फ दाते और फरहान ने हत्या की साजिश रची थी.
इसके बाद फरहान ने अमन समेत अन्य आरोपियों को कॉल करके जीरोमाइल चौक से बुलाया और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार व हत्या के समय अपराधियों के द्वारा पहने गए टी शर्ट को जब्त किया था.
Neeraj Chopra ने Javelin Throw Final में जीता Silver, Arshad Nadeem को मिला Gold