बिहार बिजनेस कनेक्ट आज से, देशभर के निवेशकों की होगी जुटान

पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत गुरुवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:00 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत गुरुवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें देश-विदेश के बड़े इंडस्ट्री से 80 सीइओ व निवेशक शामिल होंगे.बियाडा के अधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर व आसपास के 10 उद्यमी भी शामिल होंगे, जो इस क्षेत्र में निवेश के लिए तैयार हैं. इसके अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से भी व्यवसायियों की उपस्थिति रहेगी. जिले के 10 उद्यमियों के निवेश से जहां युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे, वहीं जिले की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी. यह कार्यक्रम बिहार के साथ ही मुजफ्फरपुर के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है. ज्ञान भवन में होने वाला यह समिट बिहार के लिए एक बड़ा मौका है. यहां देश-विदेश के निवेशकों के आने से वे बिहार में निवेश के नये रास्ते तलाशेंगे. इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा. बिहार सरकार इस समिट को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कार्यक्रम 19-20 दिसंबर को पटना में हो रहा है. 20 दिसंबर को देश-विदेश के निवेशकों व कंपनी के अधिकारी मुजफ्फरपुर में बेला औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर सकते हैं. इसके बाबत तैयारी की जा रही है. यहां बैग क्लस्टर से लेकर टेक्सटाइल क्लस्टर व मोतीपुर में भी मेगा फूड पार्क के साथ लेदर पार्क व इथेनॉल प्लांट को भी कंपनी के अधिकारी देख सकते हैं. पिछले वर्ष इन्वेस्टर्स मीट में भी देश-विदेश के करीब 60 निवेशक मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने विकसित हो रही इंडस्ट्री को लेकर काफी तारीफ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version