छह घंटे बंद रही बीबीगंज रेलवे गुमटी

छह घंटे बंद रही बीबीगंज रेलवे गुमटी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:34 AM
an image

=रोड और ट्रैक मेंटेनेंस के कार्य कराये गये, 7 दिसंबर तक गुमटी रहेगी बंद

=गोबरसही व ब्रह्मपुरा गुमटी संग भगवानपुर ब्रिज पर दोपहर बाद रही भीड़

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर के बीच बीबीगंज गुमटी, सात दिसंबर तक दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी. शुरुआत बुधवार को हो गयी. रेलवे की तरफ से दोनों तरफ बैरिकेडिंग व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर निर्माण शुरू हुआ. इससे दोपहर से शाम तक माड़ीपुर से बीबीगंज रोड के रास्ते एनएच से आने व जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अभाव में कई गाड़ियां गुमटी तक पहुंचने के बाद लौटीं. बता दें कि ट्रैक मेंटेनेंस व रोड निर्माण के कारण रेलवे आवागमन को रोजाना छह घंटे तक बंद रखने का फैसला लिया है. इससे पूर्व गोबरसही गुमटी को बंद कर मेंटेनेंस के काम हुए थे. दूसरी ओर बीबीगंज गुमटी बंद होने से ब्रह्मपुरा व गोबरसही गुमटी पर दोपहर के बाद काफी भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version