16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:21 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharMuzaffarpurप्रेशर कुकर में छिपा कर ले जाया रहा दो करोड़ का प्रतिबंधित...

प्रेशर कुकर में छिपा कर ले जाया रहा दो करोड़ का प्रतिबंधित ड्रग जब्त

- Advertisment -

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना टीम की बड़ी कार्रवाई

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतिहारी फोरलेन से प्रेशर कुकर में छिपा कर तस्करी की जा रही दो करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ड्रग जब्त की है. मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल के परसा निवासी रामाकांत दास और इंफाल पूर्वी के पोरोमपैट तेलीपट्टी निवासी संजीव साहू के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि एनसीबी पटना को गुप्त सूचना मिली कि मेथमफेटामाइन नाम का प्रतिबंधित ड्रग इंफाल से तस्करी कर मोतिहारी ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. विशेष टीम ने तस्करों के पास से एक कुकर में छिपा कर रखी गयी ड्रग के खेप को जब्त कर लिया. प्रतिबंधित ड्रग मेथमफेटामाइन एक किलो की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ से अधिक है. तस्कर इसे कुकर में छुपा कर कार से ले जा रहे थे. एनसीआरबी की टीम ने दाेनाें तस्कराें काे पकड़ कर पटना ले आयी है.

म्यांमार से बनकर मणिपुर पहुंचा था ड्रग

सूत्राें के अनुसार जब्त ड्रग म्यांमार में बनी थी. वहां से मणिपुर हाेते हुए भारत में लायी गयी. मणिपुर से ड्रग काे माेतिहारी ले जाया जा रहा था. जैसे ही ड्रग तस्कर मुजफ्फरपुर पहुंचे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दाेनाें काे पकड़ लिया. ब्यूराे इस नेटवर्क काे खंगालने में जुटी है.

यह है मेथमफेटामाइन

मेथमफेटामाइन एक शक्तिशाली केंद्रीय तंत्रिका तंत्र उत्तेजक है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से एक मनोरंजक दवा के रूप में किया जाता है और आमतौर पर सक्रियता विकार और मोटापे के लिए दूसरी पंक्ति के उपचार के रूप में किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना टीम की बड़ी कार्रवाई

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतिहारी फोरलेन से प्रेशर कुकर में छिपा कर तस्करी की जा रही दो करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ड्रग जब्त की है. मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल के परसा निवासी रामाकांत दास और इंफाल पूर्वी के पोरोमपैट तेलीपट्टी निवासी संजीव साहू के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि एनसीबी पटना को गुप्त सूचना मिली कि मेथमफेटामाइन नाम का प्रतिबंधित ड्रग इंफाल से तस्करी कर मोतिहारी ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. विशेष टीम ने तस्करों के पास से एक कुकर में छिपा कर रखी गयी ड्रग के खेप को जब्त कर लिया. प्रतिबंधित ड्रग मेथमफेटामाइन एक किलो की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ से अधिक है. तस्कर इसे कुकर में छुपा कर कार से ले जा रहे थे. एनसीआरबी की टीम ने दाेनाें तस्कराें काे पकड़ कर पटना ले आयी है.

म्यांमार से बनकर मणिपुर पहुंचा था ड्रग

सूत्राें के अनुसार जब्त ड्रग म्यांमार में बनी थी. वहां से मणिपुर हाेते हुए भारत में लायी गयी. मणिपुर से ड्रग काे माेतिहारी ले जाया जा रहा था. जैसे ही ड्रग तस्कर मुजफ्फरपुर पहुंचे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दाेनाें काे पकड़ लिया. ब्यूराे इस नेटवर्क काे खंगालने में जुटी है.

यह है मेथमफेटामाइन

मेथमफेटामाइन एक शक्तिशाली केंद्रीय तंत्रिका तंत्र उत्तेजक है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से एक मनोरंजक दवा के रूप में किया जाता है और आमतौर पर सक्रियता विकार और मोटापे के लिए दूसरी पंक्ति के उपचार के रूप में किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें