सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए करें आवेदन

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए करें आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 12:47 AM

मुजफ्फरपुर. सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से सभी जिलों के डीएम को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. आयुक्त के सचिव ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. कहा है कि चयनित संस्था व व्यक्ति को 5 लाख से लेकर 51 लाख तक की राशि दी जाती है. बता दें कि आपदा के क्षेत्र में देश स्तर पर व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को पहचानने और सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के नाम से एक वार्षिक पुरस्कार स्थापित किया है. इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है. संस्था के मामले में 51 लाख रुपये नकद व प्रमाण पत्र तथा किसी व्यक्ति के मामले में 5 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version