एडीआरएम ने स्टेशन के साथ तुर्की में ब्लॉक की जगह का किया निरीक्षण
एडीआरएम ने स्टेशन के साथ तुर्की में ब्लॉक की जगह का किया निरीक्षण
मुजफ्फरपुर. तुर्की व कुढ़नी के बीच पुलिया का दो गार्डर बदल दिया गया. इसको लेकर रेलवे ने डाउन लाइन में करीब 4 घंटे का ब्लॉक लिया था. इसकी वजह से कुछ गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया गया. वहीं दूसरी ओर एडीआरएम-वन योगेश कुमार पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे, जहां सेफ्टी को लेकर निरीक्षण करने के साथ संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी हासिल की. इसके बाद एडीआरएम तुर्की व कुढ़नी के बीच चल रहे ब्लॉक की जगह पर पहुंच कर कार्य का जायजा लिया. इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार के साथ पूरी टीम मौजूद थे. रामदयालु से सकरी तक 16 को छह घंटा का ब्लॉक हाजीपुर रेलखंड पर रामदयालु नगर से सकरी के बीच 16 जून को करीब छह घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. इस दौरान पुलिया का चार गार्डर बदलने की तैयारी है. रेलवे ने इस संदर्भ में सूचना जारी की है. जिसके तहत दोपहर के 1 बजे से शाम के 7 बजे तक अप लाइन में ब्लॉक रहेगा. इस दौरान अप लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित होगी. वहीं नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है