एसीएस ने भितहा विद्यालय का हाल जाना, बाहर घूमते मिले गुरुजी

बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सख्त कदम उठा रही है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने वर्चुअल माध्यम से भितहा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय से सीधा संवाद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:33 PM
an image

बगहा. बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सख्त कदम उठा रही है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने वर्चुअल माध्यम से भितहा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय से सीधा संवाद किया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बातचीत के दौरान विद्यालय की कई खामियां उजागर हुईं. जिस पर अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई और सख्त निर्देश दिए. सुबह करीब 10 बजे अपर मुख्य सचिव ने विद्यालय के सहायक शिक्षक के मोबाइल पर वीडियो कॉल किया. बातचीत के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और पढ़ाई की स्थिति पर सवाल उठाए.शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी की जानकारी मांगी और बाहर घूम रहे एक शिक्षक से पूछा, “आप कक्षा में क्यों नहीं हैं साथ ही अपर मुख्य सचिव ने छात्राओं से सीधे बातचीत करते हुए पढ़ाई और सिलेबस के बारे में पूछा. छात्राओं ने बताया कि कई विषयों का सिलेबस अब तक पूरा नहीं हुआ है. इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक शारदा प्रसाद को जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द सिलेबस पूरा करने के निर्देश दिए. केवल 172 बच्चे उपस्थित विद्यालय में नामांकित 400 बच्चों में से केवल 172 बच्चे उपस्थित पाए गए.अपर मुख्य सचिव ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक से कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. बातचीत के दौरान उन्होंने स्कूल परिसर की गंदगी और मरम्मत कार्य में लापरवाही को लेकर भी नाराजगी जताई. उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय की व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाए.अपर मुख्य सचिव की इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिससे अन्य विद्यालयों में भी हलचल मच गई. शिक्षा विभाग का यह कदम स्कूल प्रबंधन को सतर्क रहने का संकेत दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version