सक्षमता परीक्षा की काउंसेलिंग में 55 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

सक्षमता परीक्षा की काउंसेलिंग में 55 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:27 AM
an image

सर्वर स्लो होने के कारण ओटीपी आने में लग रहा था विलंब, शिक्षकों को हुई परेशानी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर द्वितीय सक्षमता परीक्षा का परिणाम आने के बाद सोमवार से सिकंदरपुर के डीआरसीसी में काउंसिलिंग शुरू की गयी. पहले दिन सर्वर स्लो होने से काफी समय लग रहा था. दूसरी ओर पहले काउंसिलिंग कराने को लेकर शिक्षक आपस में उलझते रहे. पहले दिन पांच शिफ्ट में 171 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी. सुबह आठ बजे से ही शिक्षकों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था. निर्धारित समय से काउंसलिंग शुरू हो गई. शुरुआत में सर्वर ठीक था, लेकिन दोपहर बाद सर्वर स्लो होने के कारण ओटीपी आने में विलंब हो गया. जिला शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि 171 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी. इसमें पांचों निर्धारित स्लाॅट में 55 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 116 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन और थंब इंप्रेशन की प्रक्रिया पूरी कराई गयी. इनमें से चार अभ्यर्थियों के माेबाइल पर ओटीपी नहीं आने के कारण सत्यापन नहीं हो सका. वहीं कई अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र अपलोड नहीं होने की बात सामने आयी है. थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए एक और प्रमाणपत्रों की जांच के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे. द्वितीय सक्षमता उत्तीर्ण 112 शिक्षकों की सभी प्रक्रिया को विभाग से हरी झंडी मिली. सुबह से ही पहुंचे शिक्षक सुबह आठ बजे से ही शिक्षकों के आने का सिलसिला शुरु हो गया. निर्धारित समय से काउंसलिंग शुरू हो गयी. शुरुआत में सर्वर ठीक था, लेकिन दोपहर बाद सर्वर स्लो होने के कारण ओटीपी आने में विलंब हो गया. थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए एक और प्रमाणपत्रों की जांच के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे. कई अभ्यर्थी उलझे जब इंटरनेट सेवा बाधित हुआ तो काफी देर से पीछे खड़े अभ्यर्थी आगे निकलने की कोशिश करने लगे. इस बात पर शिक्षकों में नोकझोंक शुरु हो गई. पंक्ति में खड़े शिक्षकों के आपस में उलझने की वजह से हंगामा शुरु हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही विधि व्यवस्था को लेकर तैनात पुलिसकर्मी ने शिक्षकों को समझाकर सबों को शांत कराया. काउंसिलिंग एक नजर : काउंसिलिंग के लिए बुलाये गये ==== 171 उपस्थित —- 116 विभाग से हरी झंडी —-112 आधार मिस मैच ====चार अनुपस्थित ———– 55

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version