एमयू कर्मचारी महासंघ में शामिल होगा महिला कॉलेज, खगड़िया
शामिल होगा महिला कॉलेज, खगड़िया
एमयू कर्मचारी महासंघ में शामिल होगा महिला कॉलेज, खगड़िया
प्रतिनिधि, मुंगेर
बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ मुंगेर विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र द्वारा शुक्रवार से ही अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर चरणाबद्ध आंदोलन आरंभ कर दिया गया है. हालांकि एमयू के कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का विरोध एमयू के तीन कॉलेज कर्मचारी संघ ईकाई द्वारा किया गया था. लेकिन शनिवार को महिला कॉलेज, खगड़िया ने अपना विरोध वापस लेते हुए प्रक्षेत्र आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर कॉलेज द्वारा महासंघ को दोबारा पत्र भेजा गया है. हालांकि इस बीच कोशी कॉलेज, खगड़िया और केएसएस कॉलेज, लखीसराय कर्मचारी संघ अब भी महासंघ के आंदोलन से दूर है.बता दें कि महासंघ प्रक्षेत्र ईकाई द्वारा शनिवार को अपने आंदोलन के तहत कॉलेजों में काला बिल्ला लगाकर कर्मचारियों ने कार्य किया. जिसमें एमयू के दो कॉलेज शामिल नहीं हुए. शुक्रवार को जहां एमयू के अंगीभूत कॉलेज कोशी कॉलेज, खगड़िया तथा महिला कॉलेज, खगड़िया द्वारा पत्र जारी कर महासंघ प्रक्षेत्र के आंदोलन से खुद को अलग करने को लेकर महासंघ अधिकारियों को पत्र भेजा था. वहीं शनिवार को महिला कॉलेज, खगड़िया द्वारा दोबारा आंदोलन का समर्थन किया गया है. जबकि इस बीच केएसएस कॉलेज, लखीसराय कर्मचारी संघ द्वारा भी महासंघ के अधिकारियों को पत्र भेजकर खुद को प्रक्षेत्र के चरणाबद्ध आंदोलन से अलग कर लिया गया है. केएसएस कॉलेज ईकाई संघ द्वारा अपने पत्र में कहा गया है कि महासंघ प्रक्षेत्र के 5 से 10 जुलाई के बीच घोषित चरणाबद्ध आंदोलन में कॉलेज के कर्मचारी शामिल नहीं होंगे. साथ ही अपने कार्य पर उपस्थित रहेंगे. वहीं विश्वविद्यालय वित्त विभाग के कर्मी गोपाल कुमार ने बताया कि कई अन्य कॉलेजों द्वारा मौखिक रूप से आंदोलन का विरोध करते हुए इसमें शामिल नहीं होने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है