Munger news : पुल से नीचे गिरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, युवक घायल

खड़गपुर-गंगटा एनएच-333 मुख्य मार्ग में नजरी गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पुल से नीचे गड्डे में जा गिरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:18 PM
an image

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर-गंगटा एनएच-333 मुख्य मार्ग में नजरी गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पुल से नीचे गड्डे में जा गिरी. स्कॉर्पियो पर सवार चार युवक बाल-बाल बच गये. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर में भर्ती कराया. घटना के संबंध में घायल युवक नंदलाल बसु चौक खड़गपुर निवासी शंकर साह का 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि हमलोग स्कॉर्पियो से जा रहे थे. तभी नजरी पुल के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे पानी में गिर गई. आधे घंटे से अधिक समय तक गाड़ी का शीशा नहीं खुला और हमलोग पानी में डूबे रहे. इसके बाद ग्रामीणों एवं वाहन के अंदर फंसे युवकों ने वाहन का शीशा तोड़ कर किसी तरह सभी लोग बाहर निकले. जिसके बाद हमलोग की जान बच पायी. लेकिन मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने मुझे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि सभी युवक खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version