दो लोडेड कट्टा के साथ बाइक सवार दो अपराधी गिरफ्तार
दोनों अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. वाहन चेकिंग के दौरान खड़गपुर थाना पुलिस ने सोमवार को रतैठा गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के समीप से बाइक सवार दो अपराधी को दो लोडेड देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. ये दोनों अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि रतैठा गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान राजगंज की ओर से मुजफ्फरगंज की तरफ आ रहे बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस जवानों ने पकड़ कर तलाशी लिया तो उसके पास से दो लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा व एक पंच बरामद किया गया. साथ ही उसके बाइक को भी जब्त किया गया. पकड़ा गया अपराधी छोटी मुढेरी गांव निवासी धर्मेंद्र साह का पुत्र सन्नी कुमार और छोटी मुढेरी गांव निवासी नगीन यादव का पुत्र अजीत कुमार है. उन्होंने बताया कि दोनों किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में एसआई अर्जुन राम, पुलिस जवान संजीत कुमार, महिला पुलिस अरुणा कुमारी शामिल थी. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही रतैठा गांव में संपन्न हुए महायज्ञ के दौरान भी एक अपराधी को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है