अवैध राशि वसूली पर भड़के टोटो चालकों ने खोला मोर्चा, किया एनएच 80 जाम

दोहरे हत्याकांड का गवाह बना बरियारपुर जिला परिषद स्टैंड एक बार फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:38 PM

बरियारपुर. दोहरे हत्याकांड का गवाह बना बरियारपुर जिला परिषद स्टैंड एक बार फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है. दो दिन पूर्व स्टैंड का डाक ही हुआ कि शुक्रवार को टोटो चालकों ने स्टैंड संचालक के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया और एनएच 80 जाम कर यातायात को बाधित किया. सूचना पर जिला पार्षद दुर्गेश सिंह एवं बरियारपुर पुलिस पहुंची और टोटो चालक को समझाते हुए न्याय का भरोसा दिलाया. जिसके बाद टोटो चालकों ने सड़क जाम को हटाया और यातायात बहाल हुआ. बताया जाता है कि जिला परिषद कार्यालय मुंगेर के लिपिक योगेंद्र साह के नाम पर सरकारी टेंडर हुआ है. टेंडर होने के बाद योगेंद्र साह के लोग ई-रिक्शा चालकों से मनमानी राशि वसूली कर रहे हैं. विरोध करने पर गाली-गलौज किया जाता है. राशि वसूली का कोई रसीद भी नहीं दिया जाता है. टोटो चालक कृष्ण, रोहित, विपिन, विवेक, राहुल, दयानंद, कुंदन सहित अन्य ने स्टैंड संचालक के विरोध में एनएच 80 मार्ग पर एकाशी गांव के समीप विरोध-प्रदर्शन किया और आधे घंटे के लिए एनएच को जाम कर दिया. चालकों का कहना था कि नियमानुसार कोई भी बाहरी गाड़ी अगर आ जा रहा है तो उससे राशि नहीं वसूला जाना है. जो वाहन जिला परिषद् स्टैंड के अंदर प्रवेश करें तो उससे राशि वसूला जाना चाहिए. इतना ही नहीं किस गाड़ी का कितना राशि वसूलना है वह राशि बोर्ड भी लगा होना चाहिए. जबकि स्टैंड में ऐसा किसी प्रकार का जानकारी नहीं दी गई है. जबकि जिला परिषद स्टैंड में एक बार राशि वाहन चालकों द्वारा दे दिया जाता है. फिर भी बरियारपुर बाजार हटिया एवं पोस्ट ऑफिस के पास राशि वसूला जाता है जो अवैध है. टोटो चालक से 30 रुपये वसूला जा रहा था. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version