महरना में बंद घर से लाखों के जेवरात सहित सामानों की चोरी

धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में चोरों ने मंगलवार की रात बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:59 PM

धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में चोरों ने मंगलवार की रात बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पीड़िता संगीता कुमारी ने धरहरा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. बताया जाता है कि महरना निवासी संगीता कुमारी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम पद पर तैनात है. जो अपने पति कुमोद कुमार के साथ मुंगेर में रहती है. मंगलवार की शाम वह घर बंद कर वह मुंगेर चली गयी थी. बुधवार की सुबह 9 :30 बजे उसके चचेरे भाई कुमोद कुमार ने फोन पर घर के मुख्य द्वार का ताला टूटे होने की जानकारी दी. वह जब घर पहुंची तो अंदर सारा सामान बिखरा पडा़ था. गोदरेज तोड़कर चोरों ने उसके अंदर रखे सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली, जबकि बाक्स पलंग के अंदर रखे 41 हजार रुपये भी चोरी कर लिया. पीड़िता ने जो चोरी की लिस्ट पुलिस को सौंपी है उसमें सोने का मांगटीका, चेन, अंगुठी, कानबाली, झुमका, मंगलसूत्र, चांदी के पायल, कंप्यूटर सेट, म्युजिक साउंड बाक्स, नकदी सहित तीन लाख रुपये से अधिक के सामानों के चोरी की बात कही है. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version