Munger news : बैटरी टेस्ट में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन, संकुल व जिलास्तर पर लेंगे भाग

राजेंद्र श्री कृष्ण विद्यालय के छात्रों के लिए की गयी बैटरी टेस्ट आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:23 PM
an image

हवेली खड़गपुर. मशाल 2024 योजना के तहत प्रत्येक स्कूल से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो गयी है. स्कूल स्तर पर खिलाड़ियों के चयन के लिए बैटरी टेस्ट गुरुवार को नगर के राजेंद्र श्री कृष्णा उच्च विद्यालय के मैदान पर लिया गया. टेस्ट में विभिन्न खेल विधा में बेहतर प्रदर्शन करने विद्यार्थियों की क्षमता की जांच की गयी. इस टेस्ट में 14 से 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रनिंग के लिए बैटरी टेस्ट में 60 शटल रन, वर्टिकल जंप, स्टैंड ब्रॉड जंप, 30 मीटर स्प्रिंट, 800 मीटर रन को शामिल किया गया है. टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए चयन किया जा रहा है. इसमें चयनित छात्र-छात्राएं संकुल और जिलास्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट बॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, मेजरिंग टेप खेल के लिए किया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापिका आभा रानी सिन्हा, खेल शिक्षिका कुमारी रश्मि, शिक्षक शम्मी कपूर ने छात्र-छात्राओं के क्षमता की जांच की और उनके प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version