श्रमिकों का निबंधन जरूरी, तभी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

श्रम संसाधन विभाग द्वारा नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन में मंगलवार को वृहत जागरूकता सह श्रमिक निबंधन कैंप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:04 PM

मुंगेर. श्रम संसाधन विभाग द्वारा नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन में मंगलवार को वृहत जागरूकता सह श्रमिक निबंधन कैंप का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने की. इस दौरान वहां मौजूद श्रमिकों को श्रमिक हित में संचालित सरकारी योजना की जहां जानकारी दी गयी. वहीं श्रमिकों के निबंधन कराने पर जोर दिया गया. श्रम अधीक्षक ने सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित येाजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कर्मकार, शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा संसोधन योजना 2024 एवं बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुसंधान संशोधन योजना 2023 के बारे में श्रमिकों और वहां मौजूद पंचायत जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया. इस दौरान श्रमिकों को बोर्ड से निबंधन एवं योजनाओं के लाभों से श्रमिकों को लाभान्वित किया गया. उन्हाेनें बताया कि इस शिविर में कुल 98 निर्माण श्रमिकों का आवेदन प्राप्त किया गया. सरकारी लाभ के लिए किसान को निबंधित होना जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी आईटीआई कैंपस में श्रम विभाग का कार्यालय है. जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कोई भ्ज्ञी मजदूर आकर संपर्क कर अपनी परेशानियों को दूर करें. उन्होंने बताया कि सरकार श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के उद्देश्य से मजदूर दुर्घटना अनुदान सहित कई योजनाओ येाजनाएं चलाया जा रही है. शादी वित्तीय सहायता, घर को मरम्मत, साइकिल खरीदने, काम के लिए औजार खरीदने, बच्चे को पढ़ाने, बीमार पड़ने पर वित्तीय सहायता, मृत्यु होने मुआवजा का प्रावधान है. बीडीओ बरियारपुर स्वेता कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version