Munger news : डबल मर्डर में कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने गुरुवार को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी फंटूश यादव उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. वह हत्याकांड का षडयंत्र रचने में शामिल था. अब तक इस हत्याकांड में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन पुलिस न तो शूटरों को शिनाख्त कर पायी है और न ही दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड कुख्यात पवन मंडल को ही गिरफ्तार कर सकी है.

पहले पवन व मंजित साथ में करते थे काम

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मंजीत एवं चंदन डबल मर्डर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तकनीकी अनुसंधान में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी फंटूस यादव उर्फ सोनू की संलिप्तता सामने आयी. उसे गुरुवार को पुलिस ने संदलपुर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मंजित मंडल हत्याकांड की साजिश पवन मंडल ने रची थी. साजिश रचने वालों में पवन मंडल के अलावा पांच लोग थे, जिसमें वह भी शामिल है. उसने पूछताछ में बताया कि पहले पवन और मंजित दोनों साथ में काम करते थे. पर, मंजित मंडल उससे अलग होकर अपना गिरोह तैयार कर जमीन का कारोबार करने लगा था. इसमें पवन मंडल को शेयर नहीं मिलता था. इसके कारण पवन मंडल ने मंजित को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची. उसने षडयंत्र रचने, मंजीत की रेकी करने और लाइनर की भूमिका निभाने के लिए हम जैसे लोगों को यह कह कर तैयार किया कि जमीन के कारोबार में सभी का शेयर होगा.

अब तक दो की हुई है गिरफ्तारी

दोहरे हत्याकांड में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पर, पुलिस अब तक न तो शूटरों की पहचान कर पायी है और न ही पुलिस पवन मंडल के बारे में कुछ पता लगा सकी है. बताया जाता है कि गिरफ्तार राहुल कुमार उर्फ करण राज ने लाइनर की भूमिका निभाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पर, उसने शूटरों के बारे में कुछ नहीं बताया, जबकि फंटूश ने भी हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल होने की बात तो स्वीकार की, लेकिन शूटरों के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही. दोनों से पुलिस यह भी नहीं उगलवा सकी कि पवन मंडल कहां छिपा हुआ है. मुंगेर एसपी ने बताया कि बाहरी शूटरों को सुपारी देकर पवन मंडल ने डबल मर्डर को अंजाम दिलवाया है. यह बात पुख्ता हो गयी है कि जमीन कारोबार में शेयर नहीं मिलने के कारण ही पवन मंडल ने मंजित को रास्ते से हटाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया है.

13 जुलाई को हुआ था डबल मर्डर

13 जुलाई गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब दो अपराधियों ने एनएच-333 बी बांकमोड़ के समीप मंजित मंडल एवं चालक चंदन मंडल की हत्या को अंजाम दिया था. इसके कारण पुलिस की किरकिरी हो रही थी. इस मामले में मृत मंजित की मां गंगा देवी ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायीहै. पुलिस ने 15 जुलाई को एक नामजद कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी राहुल कुमार उर्फ करण कुमार उर्फ करण राज को गिरफ्तार किया. उसके बारे में पुलिस ने बताया कि उसने दोहरे हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभायी है. अब पुलिस ने डबल मर्डर में हत्या की साजिश रचनेवालों में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त फंटूश यादव उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.