Munger news : जमालपुर के रामपुर रेलवे कॉलोनी में सफाई का अभाव, गंदगी से लोग परेशान

प्रतिदिन कूड़ा उठाव के लिए नहीं पहुंचते सफाई मजदूर

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:51 PM
an image

जमालपुर. वैसे तो रेल नगरी जमालपुर में कई रेल कॉलोनी है. इसमें आए दिन सफाई का मामला सामने आता रहता है. इस बीच रामपुर रेलवे कॉलोनी की सफाई व्यवस्था भी लचर है. इसके कारण कॉलोनीवासी परेशान हैं.

प्रतिदिन कूड़ा उठाव के लिए नहीं पहुंचते सफाई मजदूर

रेलवे कॉलोनी रामपुर में सफाई की व्यवस्था के लिए एक स्वयंसेवी संस्थान को जिम्मेवारी सौंप गई है. जिसकी देखरेख स्थानीय स्तर पर एक संवेदक द्वारा की जाती है, परंतु सफाई की स्थिति बेहतर नहीं है. कई कॉलोनीवासियों ने बताया कि कॉलोनी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव की घोषणा की गई है, लेकिन प्रतिदिन घरों से कचरों का उठाव नहीं हो पाता है. दो से तीन दिन बाद ही कूड़ा उठाने वाला मजदूर आते हैं. जिसके कारण सफाई प्रभावित होती है. जबकि दो से तीन दिनों के बाद ही मजदूर आकर झाड़ू लगाते हैं. जिससे सड़कों पर कचरा फैला रहता है. शनिवार को भी कॉलोनी में न तो डोर टू डोर कूड़ा उठाव हो पाया और न ही सड़कों पर झाडू लग पाया.

उग गये खर-पतवाड़ के कारण असुरक्षा की भावना

रामपुर रेलवे कॉलोनी को आदर्श कॉलोनी का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन कॉलोनी में कुछ भी आदर्श नहीं है. पिछले दिनों तत्कालीन मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय के कार्यकाल के दौरान कॉलोनी की सड़कों का जीर्णोद्धार किया गया था. क्वार्टर के दो ब्लॉक के बीच चार से पांच फीट ऊंचा खर-पतवाड़ उग गया है. जिसके कारण वहां आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है. साथ ही इसके कारण कॉलोनी के लोगों में असुरक्षा की भावना बनी रहती है. रेल कर्मियों ने बताया कि पर्याप्त संख्या में मजदूर नहीं रहने के कारण रामपुर रेलवे कॉलोनी में सफाई नहीं हो पा रही है. जिसका खामियाजा यहां रहने वाले रेलकर्मियों को उठाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version