Munger news : नये साल पर असामाजिक तत्वों पर रखें नजर : एसपी

पुलिस अधीक्षक ने किया संग्रामपुर थाना का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:05 PM
an image

संग्रामपुर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को संग्रामपुर थाना का निरीक्षण किया. वे सबसे पहले थाना के मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे व 112 के गतिविधियों की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न पंजियों की समीक्षा करते हुए पुलिस कर्मियों को लंबित कांडों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने नये साल के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर बनाएं रखने का निर्देश दिया. इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक को थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ आनर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण में थाना का कार्य संतोषजनक पाया गया है. हालांकि नया साल आने वाला है. ऐसे में पुलिस को क्षेत्र में विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि नये साल का जश्न मनाये, लेकिन शराब से दूर रहें. शराब पीना या पिलाना कानून अपराध है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तारापुर सिंधु शेखर सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version