बर्खास्तगी को लेकर जीविका कार्यालय के जीविका सीएम ने किया विरोध

संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वश्रेष्ठ जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति कार्यालय के समीप सोमवार को ददरीजाला व कुसमार पंचायत के चार जीविका सीएम ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:17 PM

संग्रामपुर. संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वश्रेष्ठ जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति कार्यालय के समीप सोमवार को ददरीजाला व कुसमार पंचायत के चार जीविका सीएम ने अपनी बर्खास्तगी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहीं जीविका सीएम कुसमार रजनी देवी, रीता मनोहर, रंजना शुक्ला और ददरीजाला की रोजी कुमारी ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत जीविका द्वारा एक माह पूर्व कार्यालय की तालाबंदी की गयी थी. इसे लेकर अध्यक्ष अंजली कुमारी, सचिव रीना कुमारी व कोषाध्यक्ष कंचन कुमारी द्वारा हमें बर्खास्त किया गया. उन्होंने कहा कि अगर संघ द्वारा आहूत हड़ताल में प्रखंड की 72 सीएम शामिल थी, ऐसे में केवल चार को क्यों बर्खास्त किया गया. सोमवार को सीसी विपिन कुमार व अन्य जीविका के कर्मियों द्वारा हमें बुलाया गया था और जब हम कार्यालय पहुंचे तो सभी स्टाफ अपना मोबाइल बंद करके कार्यालय से बाहर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version