नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को ले फरक्का एक्सप्रेस को किया गया डायवर्ट
उत्तर रेलवे के लखनऊ डिविजन अंतर्गत अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा.
जमालपुर. उत्तर रेलवे के लखनऊ डिविजन अंतर्गत अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा. जिसके कारण कामाख्या-बालूरघाट-कामाख्या फरक्का एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा. इस आशय की जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने दी. उन्होंने बताया कि 15743 अप बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 दिसंबर, 1, 3 और 5 जनवरी को अपने मूल रूट के बजाय डायवर्टेड रूट लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 दिसंबर, 2, 3 और 5 जनवरी को यात्रा आरंभ करने वाली 15744 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट जाफराबाद-सुल्तानपुर और लखनऊ के रास्ते अपनी यात्रा पूरी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है