21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:20 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharMungerमुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के निर्माण में रैयतों को मुआवजा राशि की...

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के निर्माण में रैयतों को मुआवजा राशि की भुगतान प्रक्रिया शुरु

- Advertisment -

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क (munger mirzachowki four lane road) के निर्माण को लेकर रैयतों के बीच मुआवजा राशि की भुगतान का प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है. इसके तहत तुलसीपुर और करहरिया मौजा के 08 रैयतों के बीच 44 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. जबकि 100 से अधिक रैयतों को मुआवजा राशि लेने को लेकर दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस निर्गत कर दिया गया है. साथ ही भू-अर्जन विभाग के द्वारा मुंगेर सीमा क्षेत्र के घोरघट के समीप से मापी का भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए एनएचएआई के द्वारा भू-अर्जन विभाग को 50 करोड़ रुपया एक बार में खर्च करने का अधिकार दिया गया है. जबकि भू अर्जन विभाग द्वारा राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एनएचएआई को जैसे ही सौंप दिया जाएगा. वैसे ही पुनः 50 करोड़ रुपया भू-अर्जन विभाग को उपलब्ध करा दिया जाएगा. जबकि डीपीआर के अनुसार मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोरलेन सड़क 60 मीटर (196.8 फीट) चौड़े जमीन का अधिग्रहण करना है.

फोरलेन में लगभग दस किमी स्थायी बाइपास बनाया जाएगा. बाहाचौकी-मिर्जाचौकी के 125 किमी फोरलेन सडक बनने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इसमें जिले के अधीन 23.480 किमी सड़क निर्माण की प्रक्रिया भू-अर्जन विभाग के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है. जिले में 36 मौजा से 151.928 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है.

Also Read: पकड़ौआ विवाह: सेना में ज्वाइनिंग से पहले युवक का अपहरण कर करा दी शादी, अब प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा सामने, जानें पूरी घटना…

Posted by: Thakur Shaktilochan

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क (munger mirzachowki four lane road) के निर्माण को लेकर रैयतों के बीच मुआवजा राशि की भुगतान का प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है. इसके तहत तुलसीपुर और करहरिया मौजा के 08 रैयतों के बीच 44 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. जबकि 100 से अधिक रैयतों को मुआवजा राशि लेने को लेकर दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस निर्गत कर दिया गया है. साथ ही भू-अर्जन विभाग के द्वारा मुंगेर सीमा क्षेत्र के घोरघट के समीप से मापी का भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए एनएचएआई के द्वारा भू-अर्जन विभाग को 50 करोड़ रुपया एक बार में खर्च करने का अधिकार दिया गया है. जबकि भू अर्जन विभाग द्वारा राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एनएचएआई को जैसे ही सौंप दिया जाएगा. वैसे ही पुनः 50 करोड़ रुपया भू-अर्जन विभाग को उपलब्ध करा दिया जाएगा. जबकि डीपीआर के अनुसार मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोरलेन सड़क 60 मीटर (196.8 फीट) चौड़े जमीन का अधिग्रहण करना है.

फोरलेन में लगभग दस किमी स्थायी बाइपास बनाया जाएगा. बाहाचौकी-मिर्जाचौकी के 125 किमी फोरलेन सडक बनने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इसमें जिले के अधीन 23.480 किमी सड़क निर्माण की प्रक्रिया भू-अर्जन विभाग के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है. जिले में 36 मौजा से 151.928 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है.

Also Read: पकड़ौआ विवाह: सेना में ज्वाइनिंग से पहले युवक का अपहरण कर करा दी शादी, अब प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा सामने, जानें पूरी घटना…

Posted by: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें