फैंसी फुटबॉल मैच में बोचाही की बालिका टीम 5-4 से हुई विजयी

सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में खेले जा रहे नवल किशोर कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को फैंसी मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 6:45 PM
an image

मुंगेर. सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में खेले जा रहे नवल किशोर कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को फैंसी मैच खेला गया. जिसमें जिमें अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग की चार टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबले में बोचाही की महिला टीम ने नवटोलिया की महिला टीम को टाइब्रेकर में 5-4 से हरा कर मैच जीत लिया. टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया. जिसमें आशीर्वाद एकेडमी के अंडर-14 बालक की दो टीम और नवटोलिया व बोचाही की महिला टीम शामिल थी. अंक के आधार पर फाइनल मुकाबला बोचाही व नवटोलिया की महिला टीम से हुआ. 40 मिनट के खेल में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण मैच गोल रहित बराबरी पर खत्म हो गया. निर्णायक मंडली ने ट्राइब्रेकर से मैच का फैसला कराया. जिसमें बोचाही की टीम 5-4 से विजयी रही. विजेता और उपविजेता टीम को मुंगेर फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार बंटी द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. जिसमें एसएससी शीतालपुर का मुकाबला शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version