कम लागत में अधिक मुनाफे का रोजगार है मधुमक्खी पालन

10 दिवसीय आरपीएल मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:12 PM

मुंगेर. कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में 10 दिवसीय आरपीएल मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ. इसका उद्घाटन वरीय कृषि वैज्ञानिक सह केंद्र के प्रधान मुकेश कुमार, वैज्ञानिक डॉ बीडी सिंह ने संयुक्त से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण के बाद थर्ड पार्टी द्वारा परीक्षा ली जायेगी और उसमें उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. डॉ बीडी सिंह ने बताया कि इस वर्ष मधुमक्खी पालन विषय पर यह दूसरा प्रशिक्षण है. यहां मधुमक्खी पालन की काफी संभानाएं है. इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों को मधुमक्खी पालन के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में बताया जायेगा. प्रशिक्षण में युवाओं को व्यावहारिक ज्ञान के साथ पढ़ाई करायी जायेगी. मुकेश कुमार ने कहा कि मधुमक्खी पालन एक ऐसा घरेलू उद्योग है जिसे हर वर्ग के किसान या व्यवसाय करने वाले लोग आसानी से कर सकते हैं. मधुमक्खी पालन करने का तरीका बिल्कुल ही आसान है. इसकी शुरुआत कम लागत से होती है. इससे कम समय में अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है. यह रोजगार का एक बड़ा माध्यम है. इससे प्रशिक्षणार्थी न सिर्फ खुद रोजगार प्राप्त करेंगे, बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version